Sushasan Tihar 2025 : बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत नवापारा में “सुशासन तिहार” मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा


बलौदा बाजार, 08 अप्रैल। Sushasan Tihar 2025 : बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत नवापारा में “सुशासन तिहार” मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा लोकप्रिय विधायक, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व जनपद अध्यक्ष अदिती बघमार, जिला सदस्य डॉ. मोहन लाल वर्मा,अध्यक्ष जनपद पंचायत सिमगा एवं मण्डल अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल, सी.ई.ओ. अमित दुबे शामिल हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2025 में “सुशासन तिहार” संचालित करने हेतु तीन चरणों में आयोजित करने का निर्देश प्रसारित किया गया है।
प्रथम चरण 08 अप्रैल से 11अप्रैल 2025 तक है।ग्राम पंचायत नवापारा में आम जनताओं की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने हेतु एक समाधान पेटी रखी गई थी जिसमे लोगो द्वारा अपनी समस्याओं को लिखकर डाला गया लोगो की मुख्य समस्या शासन द्वारा दिए जाने वाले लाभों जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित रहने की है।
लोगो ने शासन द्वारा दिए जा रहे लाभों से वंचित रहने पर नाराजगी है। साथ ही ग्राम पंचायत नवापारा के समूह की महिलाओं द्वारा एक भवन निर्माण की मांग की गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शासन पर पूरा विश्वास है वे आशा करते हैं की उनकी समस्यो का जल्द ही समाधान होगा।

