Premier League Royal Cup : प्रीमियर लीग रॉयल कप के उद्घाटन समारोह में पहुंचे MLA डॉ संपत अग्रवाल…खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

बसना, 17 अप्रैल। Premier League Royal Cup : विधायक डॉ संपत अग्रवाल बसना स्थित दशहरा मैदान में 4 दिन चलने वाले बसना प्रीमियर लीग रॉयल कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । विधायक डॉ अग्रवाल ने ट्रॉफी का अनावरण कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । इस दौरान विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भी बल्ला उठाया और चौके-छक्के लगाए।

4 दिन चलने वाले बसना प्रीमियर लीग रॉयल कप
विधायक डॉ अग्रवाल ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से बहुत सारी बातें सीखने को मिलती है। खेल से हमें ‘कभी ना हार मानने’ का जज्बा मिलता है । साथ ही खेल हमे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखता है। साथ ही एक टीम वर्क सिखाता है ।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि प्रीमियर लीग खेलते रहने से क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते है। जिससे वे हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

विधायक अग्रवाल ने दोनों टीमों के बीच टॉस (Premier League Royal Cup) किया । जिसमें बसना फाइटर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया । और समृद्धि टीम को 52 में ऑल आउट करके 4 ओवर से मैच जीता। 4 दिन चलने वाले बसना प्रीमियर लीग रॉयल कप मैच में सारी टीमों का विभाजन 2 पूल में हुआ है।

पूल A
1) समृद्धि टीम
2) रॉयल रॉवर
3) एम एस लायंस
4) बसना फाइटर
5) चौधरी स्ट्राइकर्स
पूल B
1) महावीर ऑटो
2) संजू 11
3) डायमंड स्ट्राइकर्स
4) एम एस टर्मिनेटर
5) सी एम पांडे 11