Dharsiwa : बरसात में विकास कार्यों कि बौछार, विधायक अनुज ने किया ग्राम रायखेड़ा के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण, हमारा लक्ष्य गाँवों का विकास कराना -अनुज


रायपुर, 05 जुलाई। Dharsiwa : आज धरसीवा विधानसभा के ग्राम रायखेड़ा में भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यकर्म में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए।ग्राम रायखेड़ा में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन हुआ जिसमे मिडिल स्कूल रायखेड़ा में साईकिल स्टैंड कार्य लागत 9.00 लाख रु. व प्रार्थना शेड निर्माण कार्य लागत 20. लाख रु. का लोकार्पण व सरस्वती शिशु मंदिर में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख रु. का भूमिपजन विधायक शर्मा के करकमलो से संपन्न हुआ|

इस अवसर पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि यह भूमिपूजन ग्राम रायखेड़ा के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करते हुए डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप कार्य कर रही है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना निर्माण कार्यों से ग्रामों का समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है और वहां निवासरत ग्रामीणजनों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है।

आज हमारे प्रदेश में पूर्ण पारदशिर्ता के साथ विकास और अधोसंरचना निर्माण के कार्य तेजी से पूरे किये जा रहें हैं और साधन एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हुई है। हमें पूरा विश्वास है कि आज इन सभी विकास कार्यों से ग्रामवासियों को सुविधा मिलेगी और हमारा लक्ष्य एवं प्रयास भी यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान कर विकास व उनका सशक्तिकरण करना। इस कार्यकर्म में विधायक अनुज शर्मा, टिकेश्वर् मनहरे,चंद्रकांत साहू सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे|
