Shri Balaji Hospital : श्री बालाजी हॉस्पिटल ने 1500 निःशुल्क प्रसवों से रचा इतिहास, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बताया प्रदेश की शान, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा-1500 निःशुल्क प्रसवों से श्री बालाजी हॉस्पिटल ने रचा इतिहास


रायपुर, 13 अगस्त। Shri Balaji Hospital : राजधानी रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा एवं निर्माता, भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें उनके योगदान और दृष्टिकोण पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा, बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल एवं उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री साय के साथ विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

मानव सेवा का प्रतीक बना श्री बालाजी हॉस्पिटल
अपने उद्बोधन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने श्री बालाजी हॉस्पिटल की सेवाओं की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने अब तक 1500 निःशुल्क प्रसव कराकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि सच्चे अर्थों में सेवा धर्म का पालन है। श्री बालाजी हॉस्पिटल ने जिस संवेदनशीलता और समर्पण के साथ जरूरतमंदों की सेवा की है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है।
डॉक्टर देवेंद्र नायक को दी बधाई
विधायक डॉ. अग्रवाल ने श्री बालाजी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. नायक ने जिस निष्ठा से अस्पताल को सेवा का केंद्र बनाया है, वह प्रशंसनीय है। मैं आशा करता हूँ कि यह संस्थान इसी भावना से आगे बढ़ता रहे और प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुए।
अटल जी के विचारों को बताया मार्गदर्शक
संगोष्ठी के दौरान बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को याद करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन समर्पण, विकास और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक था। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के आदर्शों को अपनाकर समाज निर्माण में योगदान दें।