छत्तीसगढ

Review Meet : बड़ी खबर…दिवाली से पहले हर वार्ड होगा रोशन…! स्ट्रीट लाइटिंग पर खास फोकस…Deputy CM के सख्त आदेश

रायपुर, 14 सितंबर Review Meet : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने शनिवार को विश्राम भवन, नवा रायपुर में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी योजनाओं और निर्माण कार्यों की समयसीमा तय कर त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

हर योजना पर तय समय में हो अमल

श्री साव ने कहा कि नगरीय विकास की योजनाएं केवल कागजों में नहीं, बल्कि धरातल पर नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की समय-सीमा निर्धारित कर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे जनसुविधाओं में वास्तविक सुधार दिखे।

गौधाम, अटल और नालंदा परिसरों के कार्यों में तेजी

गौधाम योजना के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश। अटल परिसर और नालंदा परिसर के निर्माण में तेज़ी लाने पर जोर। सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता का पालन अनिवार्य

हर वार्ड होगा रौशन

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, प्रत्येक नगरीय निकाय के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटिंग को दुरुस्त किया जाए। दीपावली से पहले सभी क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्षद निधि से प्रकाश व्यवस्था के प्रस्ताव को अगली बैठक में रखा जाए।

वीमेन फॉर ट्री’ योजना में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी

साव ने बताया कि केंद्र सरकार की ‘Women for Tree’ योजना के तहत, छत्तीसगढ़ को 444 परियोजनाओं की मंजूरी।लागत: ₹27.48 करोड़। लक्ष्य: 1.66 लाख पौधे। अब तक 1.33 लाख पौधों का रोपण पूरा – 80% लक्ष्य। पौधों की देखरेख 1701 महिला समूहों को सौंपी गई है। शेष पौधारोपण सितंबर अंत तक पूर्ण करने के निर्देश।

STP निर्माण कार्यों की समीक्षा

राज्य बजट से स्वीकृत 21 जलप्रदाय योजनाओं एवं एसटीपी निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। इसके साथ ही प्राक्कलन एवं निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने और योजनाओं को लंबित न रखने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, केंद्रीय योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रियान्वयन प्रगति पर भी चर्चा हुई। योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए।

सेटअप पुनरीक्षण व रिक्तियों पर होगी भर्ती

नगरीय निकायों के सेटअप पुनरीक्षण एवं वर्गीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई गई। रिक्त पदों की भर्ती के लिए वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग से समन्वय स्थापित किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन में विलंब न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया।

उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक आर. एक्का, उप सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, सूडा के सीईओ शशांक पांडे, अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य, मुख्य अभियंता राजेश शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव की यह बैठक (Review Meet) नगरीय विकास की गति को तेज करने की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नगरीय ढांचे का विस्तार, नवाचारों का समावेश और जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन निश्चित रूप से आने वाले समय में शहरी जीवन को और बेहतर बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button