MP Bungalow : मैं लिख दूं तो लोग कहेंगे बदनाम कर रहा हूं…! BJYM के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने की तीखी टिप्पणी…यहां देखें


रायगढ़, 18 सितंबर। MP Bungalow : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में इन दिनों एक मुद्दा गरमाया हुआ है, जनजातीय सांसद राधेश्याम राठिया को अब तक अपना सरकारी निवास (सांसद बंगला) नहीं मिला है, जबकि उन्हें सांसद बने एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। यह मुद्दा अब केवल प्रशासनिक अनदेखी का नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक सम्मान से भी जुड़ चुका है।
सांसद बंगला बना विधायक और मंत्री का दफ्तर
बरसों से रायगढ़ में सांसद निवास के रूप में पहचाना जाने वाला भवन अब किसी और का दफ्तर बन चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह भवन अब राज्य के वित्त मंत्री और विधायक का कार्यालय बन गया है, जबकि उनके अपने सांसद भटकते नजर आ रहे हैं।
रवि भगत का तीखा हमला
भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने इस मुद्दे को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवालों की बौछार कर दी है। सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा, क्या आदिवासी सांसद को हक पाने के लिए नेताओं और अफसरों की एड़ियां घिसनी पड़ेंगी? रायगढ़ का सांसद अब तक बिना बंगले के है, और उसका निवास अब मंत्री का दफ्तर बन गया है। रवि भगत ने यह भी कहा कि जनजातीय समाज सहता बहुत है, लेकिन जब जवाब देता है, तो उसकी गूंज राजधानी तक जाती है।

भाजपा में अंदरूनी हलचल तेज
इस मुद्दे पर रवि भगत के खुलकर बयान देने के बाद भाजपा के अंदर (MP Bungalow) ही घमासान के संकेत मिल रहे हैं। रवि भगत को पहले भी पार्टी विरोधी बयानों को लेकर नोटिस जारी किया गया था, और अब दोबारा उन्हीं तेवरों के साथ सामने आने से जिला भाजपा से लेकर प्रदेश भाजपा तक असहजता देखने को मिल रही है।