छत्तीसगढ

Kanhaiya Agarwal : बाहरी इलाकों में बढ़ती अपराध पर कांग्रेस ने जताई चिंता…! नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

रायपुर, 18 सितंबर। Kanhaiya Agarwal : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने राजधानी रायपुर के आउटर क्षेत्र में बढ़ रही अराजक गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर सीधे सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रायपुर के बाहरी इलाकों में बने कई क्लब, पब, होटल और फार्म हाउस आज नशे, हुक्के और अश्लील पार्टियों के अड्डों में तब्दील हो चुके हैं, जिससे अपराध बढ़ रहे हैं और युवाओं का भविष्य खतरे में है।

तीखे सवाल, तीखे तेवर

कन्हैया अग्रवाल ने तीखे शब्दों में कहा, कई बार छापे पड़ने और शिकायतें होने के बावजूद ये क्लब और फार्म हाउस कैसे खुले रहते हैं? इनके लाइसेंस क्यों नहीं रद्द होते? क्या सरकार और प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई करके जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि इन अवैध गतिविधियों को आखिर संरक्षण कौन दे रहा है?

कड़ी कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि इन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए, पुलिस, आबकारी, राजस्व, नगर निगम और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम बनाकर सभी क्लबों और फार्म हाउसों की जांच की जाए। अग्रवाल ने हाल ही में रायपुर में सामने आए “स्ट्रेंजर पार्टी/न्यूड पार्टी” के प्रकरण पर भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, पुलिस ने प्रारंभ में तत्परता दिखाते हुए 7-8 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन बाद में आयोजनकर्ताओं के संरक्षकों के दबाव में पुलिस की कार्रवाई धीमी और कमजोर पड़ती नजर आ रही है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन को बिना किसी दबाव के काम करना चाहिए, अन्यथा यह रायपुर और छत्तीसगढ़ की छवि को कलंकित करने वाला अपराध बन जाएगा।

आंदोलन की चेतावनी

कन्हैया अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी और दोषियों को बेनकाब किया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिनमें शामिल थे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर, कांग्रेसजन मनोज सोनकर, राजेश त्रिवेदी, शरद गुप्ता, प्रशांत नीरज ठाकर, सोमेश बघेल,
मनोज पाल, जावेद खान, टीकम साहू, मोहम्मद आसिफ (अस्सू), रवि शर्मा, मुकुंद कागदेलवार, महावीर देवांगन, सुरेश बाफना, अतुल रघुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button