Attempted Robbery : माना कैंप के ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास…! आरोपी गिरफ्तार…चोरी की एक्टिवा और मोबाइल जब्त

रायपुर, 17 सितंबर। Attempted Robbery : राजधानी में ज्वेलरी दुकान में लूट का प्रयास करने वाले आरोपी हरवेन्द्र बारले उर्फ टीनू उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न सिर्फ लूट की कोशिश की थी, बल्कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र से एक्टिवा वाहन चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
क्या है मामला?
प्रार्थी प्रणव विश्वास, जो माना कैंप क्षेत्र में पी.पी. ज्वेलर्स का संचालन करते हैं, ने 14 सितंबर 2025 को थाना माना में शिकायत दर्ज कराई थी। शाम करीब 5:50 बजे एक नकाबपोश युवक दुकान में दाखिल हुआ और अचानक चाकू निकालकर लूट की कोशिश करने लगा। जब प्रार्थी ने शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। प्रकरण पर थाना माना में अपराध क्रमांक 299/25, धारा 309(5) बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया गया।
संयुक्त पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई
घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने, घटनास्थल का निरीक्षण किया। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। स्थानीय लोगों और प्रार्थी से पूछताछ की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
इसके बाद जोरा, तेलीबांधा निवासी हरवेन्द्र बारले को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने न केवल लूट की कोशिश, बल्कि तेलीबांधा से एक्टिवा चोरी की बात भी स्वीकार की।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन (CG 04 LC 7852) और एक मोबाइल फोन जप्त किया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी हरवेन्द्र बारले पूर्व में भी थाना अमलेश्वर (जिला दुर्ग) से वाहन चोरी के मामले में जेल निरुद्ध रह चुका है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही, निरीक्षक मनीष तिवारी, थाना प्रभारी माना। प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट। प्र.आर. जसवंत सोनी, आर. तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू, अविनाश टंडन। सउनि विजय नेताम, थाना माना।
पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी जांच के चलते एक गंभीर लूट (Attempted Robbery) की वारदात टल गई, और एक आदतन अपराधी फिर से सलाखों के पीछे पहुंचा। राजधानी रायपुर की पुलिस के लिए यह एक और बड़ी सफलता है।