Ayushman Yojana : रायपुर ब्रेकिंग…! आयुष्मान योजना के लिए छत्तीसगढ़ को केन्द्र से 130 करोड़ की अतिरिक्त राशि


रायपुर, 16 सितंबर। Ayushman Yojana : वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की है। इस राशि के साथ राज्य को अब तक इस योजना के तहत कुल 505 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। यह राशि राज्य के पंजीकृत निजी अस्पतालों को दावों के भुगतान के लिए प्रयोग की जा रही है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार लगातार जारी है। प्रतिदिन 1,600 से 1,700 दावे निजी अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी औसत लागत 4 करोड़ रुपये प्रतिदिन के लगभग है।
उन्होंने बताया कि केंद्र से मिली अतिरिक्त राशि से दावों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे निजी अस्पतालों की सहभागिता बनी हुई है और गरीब व जरूरतमंद मरीजों को योजनांतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
योजना का महत्व
आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार दिया जाता है।छत्तीसगढ़ में इस योजना की पहुँच ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी स्लम बस्तियों तक है। राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि आगे भी केंद्र से प्राप्त सहायता के आधार पर निरंतर और सुचारु स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।
ध्यान देने योग्य तथ्य
- अब तक प्राप्त कुल राशि: 505 करोड़ रुपये
- प्रतिदिन के दावे: 1600–1700
- प्रतिदिन का भुगतान: 4 करोड़ रुपये से अधिक
- अतिरिक्त जारी राशि (2025–26): 130 करोड़ रुपये
यह पहल छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूती (Ayushman Yojana) देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।