अन्य ख़बरें
CG Big Accident : बालोद से बड़ी खबर…! कार-बाइक में जबरदस्त टक्कर…5 लोगों की दर्दनाक मौत
![ODISHA NEWS: Truck hits bike in Bargarh, two killed](https://localnewsadda.com/wp-content/uploads/2023/03/ED4EBD34-A5CE-4D91-935A-B70B807E5D58-e1677824507477.jpeg)
बालोद, 10 मार्च। CG Big Accident : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अब बालोद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ भयानक सड़क हादसे में दर्दनाक 5 लोगों की मौके पर मौत हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक यें भीषण सड़क हादसा बालोद जिला के डौंडी थाना इलाके पीचेटोला की हुई है। जहाँ तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर हो गयी।
इस भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही जिसे उपचार के अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में दो मोटरसाइकिल व चार कार सवार के बताए जा रहे है। इधर हादसे के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आगे की कार्रवाई में जुट (CG Big Accident) गयी है।