CG Election : 2028 का चुनाव…! नेतृत्व पर उठते सवालों के बीच सचिन पायलट का बड़ा ऐलान…व्यक्ति विशेष पर नहीं…? यहां सुनिए Video


रायपुर, 09 सितंबर। CG Election : छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों को लेकर चल रही राजनीतिक हलचलों के बीच आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में चुनावी नेतृत्व और सरकार की नाकामी को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए। पायलट यहां बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं।
“2028 का चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी”
कांग्रेस में चुनावी नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों पर पायलट ने स्पष्ट किया कि, कांग्रेस एकजुट होकर 2028 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जब कांग्रेस चुनाव लड़ती है, तो केवल व्यक्ति नहीं, हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। पार्टी सभी को जिम्मेदारी देती है और हम मिलकर लड़ते हैं। यह किसी व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है।
इस बयान के जरिए उन्होंने पार्टी के भीतर किसी भी तरह की गुटबाजी की बात को खारिज करते हुए एकजुटता और सामूहिक नेतृत्व की बात दोहराई।
भाजपा पर तीखा हमला
राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ने कहा, डबल इंजन की सरकार केवल धुआं फेंक रही है। जनता की समस्याओं पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। महंगाई, बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों की तकलीफें बढ़ी हैं, लेकिन सरकार दिखावे और प्रचार में व्यस्त है।
बिलासपुर में आज होगा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
आज बिलासपुर में कांग्रेस वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कर रही है। सचिन पायलट इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि वोटर डेटा में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।
बहरहाल, सचिन पायलट (CG Election) के इस दौरे और बयानों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस की सक्रियता फिर से बढ़ती दिख रही है। पार्टी ने जहां संगठनात्मक एकता का संदेश दिया है, वहीं सरकार को सीधे निशाने पर लेकर चुनावी माहौल गरमा दिया है।