छत्तीसगढ
CM Announcement : मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा


रायपुर, 15 मई। CM Announcement : दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत – मूलेर में मुख्यमंत्री साय ने माता मंदिर अंदल कोसम को बनाने के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत।

उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, नाहाडी तक जाने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति।
पुलिया निर्माण और सीसी सड़क के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी।
शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी ।