रायगढ़, 09 अक्टूबर। Crime News : पुलिस कप्तान सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात किये गए मुखबिरों से अवैध शराब के संबंध में जानकारी लिया। जिसमें शहर के ढिमरापुर में साहिल खान, जोगीडिपा में बैजनाथ सारथी और केवड़ाबाड़ी के पास अजय गुप्ता और अभिषेक भट्ट नाम के युवक अपने गुमटीनुमा होटल, घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा एक के बाद एक सभी स्थानों पर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें अवैध शराब के साथ चार आरोपी पकड़े गए। आरोपियों से कुल 456 पाव देशी मशाला, प्लेन शराब, गोवा अंग्रेजी शराब कुल कीमत 51 रुपए का बरामद किया गया। सभी कोचिया को अवैध शराब समेत थाना कोतवाली लाया गया।
आरोपियों पर थाना कोतवाली रायगढ़ में आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की गई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों में अजय गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी जयराम कॉलोनी रेलवे अस्पताल, अभिषेक भट्ट पिता विकास भट्ट उम्र 22 वर्ष निवासी सोनूमुडा दीवानपारा, साहिल खान पिता हफीज खान उम्र 20 वर्ष निवासी ढिमरापुर और बैजनाथ सारथी पिता शिवनारायण सारथी उम्र 34 वर्ष निवासी जोगीडिपा थाना सिटी कोतवाली शामिल हैं।