छत्तीसगढ

Ek Ped MAA ke Naam : विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया पौधारोपण,कहा-मां के सम्मान में प्रकृति से प्रेम, पौधरोपण सिर्फ हरियाली नहीं, मां के प्रति समर्पण की जीवंत प्रतिमा है : विधायक डॉ संपत अग्रवाल

रायपुर, 27 जुलाई। Ek Ped MAA ke Naam : छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा क्षेत्र में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान ने जनमानस को भावुक कर दिया है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम कुडेकेल से ग्राम जमड़ी तक पौधरोपण किया । इस अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि इसे मां के नाम समर्पित कर एक भावनात्मक जुड़ाव भी रचा।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम”यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक संवेदनशील सोच है जो हर व्यक्ति को अपनी मां के प्रति प्रेम और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1400 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें बेल, आम, नीम, पीपल, गुलमोहर, अर्जुन जैसे छायादार और औषधीय वृक्ष शामिल है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि मां सिर्फ जन्म देती हैं, लेकिन पेड़ भी मां ही है जो जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं। प्रकृति का वह विस्तार जो हर श्वास में जीवन भरता है। जब हम एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाते हैं, तो यह केवल एक वृक्षारोपण नहीं होता, बल्कि एक सजीव श्रद्धांजलि बन जाती है, जिसमें मातृभाव, संवेदनशीलता और पर्यावरण संरक्षण का अद्वितीय संगम झलकता है।

उन्होंने कहा यह अभियान सिर्फ हरे रंग के सपनों को धरती पर उगाने की कोशिश नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक आन्दोलन है, जो रिश्तों को जड़ों की तरह गहरा करता है। प्रकृति को मां का दर्जा देकर हम उसे वह आदर देते हैं, जिसकी वह सच्चे अर्थों में अधिकारी है।

हर पौधा जो इस प्रेरणा से रोपा जाता है, वह न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि समाज को संवेदना और कृतज्ञता का पाठ भी पढ़ाता है। आइए, इस पवित्र पहल का हिस्सा बनें और अपनी माताओं के नाम पर हरियाली की यह पूजा अर्पित करें।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में विधायक डॉ संपत अग्रवाल के साथ जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विजय पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button