Fair Price Shops : बड़ी खबर…! छत्तीसगढ़ में शक्कर वितरण घोटाला…विभाग ने स्वतः लिया संज्ञान…15000 से अधिक क्विंटल शक्कर की कमी…166 उचित मूल्य दुकानें निलंबित…22 पर FIR


रायपुर, 19 सितंबर। Fair Price Shops : छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से शक्कर वितरण में भारी अनियमितता उजागर हुई है। खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच में 15,280 क्विंटल शक्कर की कमी पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5.49 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में 166 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं 22 दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अनुमानित मूल्य 5.49 करोड़ रूपये
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह अनियमितता वर्ष 2021 से 2023 के बीच की गई। जांच में सामने आया कि इस अवधि में उचित मूल्य दुकानों से कुल 41,210 क्विंटल शक्कर, जिसकी बाजार मूल्य लगभग ₹115 करोड़ है, गायब पाई गई। हालांकि, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस गड़बड़ी को लेकर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी, फिर भी सितंबर 2022 में स्वतः संज्ञान लेकर जांच की गई।
87 प्रतिशत वसूली कार्य पूरा
खाद्य विभाग ने बताया कि अब तक 87 प्रतिशत वसूली का कार्य पूरा हो चुका है, और शेष की प्रक्रिया जारी है। कार्रवाई के तहत अब तक 166 दुकानों को निलंबित और 153 दुकानों को निरस्त किया जा चुका है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि शेष दुकानदारों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें राशि की वसूली, एफआईआर और दुकान संचालन के अधिकार की समाप्ति शामिल है।