Market Redevelopment Plan : 1973 से चालू नवीन मार्केट को नए स्वरूप में ढालने की तैयारी…! महापौर मीनल चौबे से साझा की योजना…43 व्यापारियों ने भाग लिया…यहां देखें Video

रायपुर, 11 सितंबर। Market Redevelopment Plan : नगर निगम रायपुर के महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर आज नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में राजधानी के नवीन मार्केट क्षेत्र के 43 व्यापारियों को नवीन मार्केट पुनर्विकास योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
महापौर मीनल चौबे ने बताया कि सन 1973 में बने नवीन मार्केट भवन को एक बहुउद्देशीय और आधुनिक वाणिज्यिक परिसर के रूप में विकसित करने की योजना है। यह परिसर रायपुर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों जयस्तंभ चौक और शारदा चौक के पास स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल 4.62 एकड़ है। योजना में नवीन मार्केट भवन के पीछे की खाली भूमि और पुराने स्कूल को भी शामिल किया जाएगा।
43 व्यापारियों ने भाग लिया
महापौर ने कहा कि इस परियोजना से तात्यापारा, कंकालीपारा, आजाद चौक, सदर बाजार, मालवीय रोड सहित लगभग 4.52 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से सुलभ और विकसित होगा। इसके लिए नगर निगम ने कंसल्टेंट चयन कर योजना को मूर्त रूप देने का कार्य शुरू किया है।
महापौर ने सभी व्यापारियों से पुनर्विकास परियोजना में सहभागी बनने और सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान व्यापारियों को न्यूनतम असुविधा हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। इस योजना को केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ शासन और अन्य राजस्व मॉडल के माध्यम से वित्तीय सहायता के तहत लागू किया जाएगा।
बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त यु.एस. अग्रवाल, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जूनियर सहित नवीन मार्केट के सभी व्यापारियों ने भाग लिया।
नगर निगम की यह पहल रायपुर शहर के मध्य भाग को आधुनिक वाणिज्यिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।