MLA Anuj : सिलयारी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टॉपेज के लिए विधायक अनुज ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, क्षेत्रवासियो की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता हैं- अनुज


रायपुर, 02 सितम्बर। MLA Anuj : विधानसभा क्षेत्र धरसींवा जिला रायपुर के रेल्वे स्टेशन सिलयारी में(अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस और इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ) ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में ग्रामवासियों ने विधायक अनुज शर्मा के निज निवास पर मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया| ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विधायक अनुज ने तत्काल केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर सिलयारी स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को बहाल करने का आग्रह किया है |
इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं से मुझे अवगत कराया कि पूर्व में रेल्वे स्टेशन सिलयारी अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस और इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज था जिसे कोविड के समय बंद कर दिया गया था जो कि आज पर्यन्त तक बंद है।
ग्राम सिलयारी एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर सभी वर्ग जैसे मजदूर, व्यापारी, नौकरी पेशा एवं छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है। ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से लोगों आने-जाने में परेशानी हो रही है। वर्तमान में रेल्वे प्रशासन द्वारा बहुत सारे बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः चालू किया गया है किन्तु रेल्वे स्टेशन सिलयारी में ट्रेनों के स्टॉपेज को बहाल नही किया गया है। मैंने पत्र के माध्यम से माननीय रेल मंत्री जी से आग्रह किया हैं कि जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र धरसींवा के रेल्वे स्टेशन सिलयारी में ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः शुरू करने की स्वीकृति प्रदान करेl बहुत जल्द ही मंत्री जी से मिल कर इस समस्या को उनके समक्ष रखूँगा |