MLA Anuj : कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी फ्लॉप, छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश बघेल को दिखाया आईनाकांग्रेस केवल ढकोसले और दिखावे की राजनीति कर रही


रायपुर, 22 जुलाई। MLA Anuj : आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए आर्थिक नाकेबंदी को फ्लॉप बताते हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस अब केवल ढकोसले की राजनीति कर रही है. जिन लोगों ने सत्ता में रहते हुए छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, वे आज सच्चाई सामने आने पर बौखलाहट में सड़क पर उतरे हैं, भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने पाँच साल के शासनकाल में कोयला, रेत, शराब, धान, डीएमएफ,लोहा और तो और गोबर जैसे कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस पार्टी 5 सालों में सिर्फ और सिर्फ राज्य की संपत्तियों को लूटने का कार्य किया हैं. आज जब इन घोटालों की सच्चाई सामने आ रही है और तत्कालीन सरकार के मंत्री और अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं, तब कांग्रेस आंदोलन कर रही है|
पहली बार देखा जा रहा है कांग्रेस पार्टी ने आरोपी के समर्थन में नाकेबंदी की,पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर 1000 करोड़ का हेराफेरी करने का आरोप है. वह कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी नहीं है और उसके साथ पार्टी खड़ी है. दूसरे नेता जेल गए, उसकी समर्थन में ऐसा प्रदर्शन नहीं हुआ. कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के पक्ष में आर्थिक नाकाबंदी करके निर्दोष आम जनता को सजा देने का षड्यंत्र किया गया था। कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह फ्लाप रही,आर्थिक नाकेबंदी को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है, भ्रष्टाचारियों का जनता समर्थन नहीं करती है,ये दिवालियापन का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता| हम सभी संगठनों और छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचारियों का विरोध कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।