Network Problem : सूरजपुर के इस गांव से सामने आई चौंकाने वाले मंजर…! राशन के लिए जंगलों में जाकर करनी पड़ती है e-KYC…बुनियादी सुविधा बनी बड़ी चुनौती…यहां देखें Video


सूरजपुर, 18 सितंबर। Network Problem : सूरजपुर के कैलाशनगर गांव में जहां डिजिटल इंडिया का सपना आसमान छूने की बात होती है, वहीं हकीकत कुछ और ही दिख रही है। दरअसल, सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के कैलाशनगर गांव में नेटवर्क की कमी ने ग्रामीणों और शासकीय उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यहां की उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण के लिए जरूरी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना नेटवर्क समस्या के कारण बड़ी चुनौती बन गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, नेटवर्क न होने की वजह से दुकान संचालक और हितग्राहियों को कई किलोमीटर दूर जंगलों में जाकर मोबाइल नेटवर्क की तलाश करनी पड़ती है और वहीं पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इस कारण राशन वितरण में देरी होती है और बुजुर्गों व महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी कठिन हो जाती है। कई बार घंटों इंतजार करने के बावजूद समस्या बनी रहती है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।
मोबाइल टावर की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर समस्या के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में मोबाइल टावर स्थापित किया जाए या कोई वैकल्पिक तकनीकी व्यवस्था की जाए, ताकि हितग्राही बिना किसी परेशानी के अपना राशन प्राप्त कर सकें।
कैलाशनगर की यह नेटवर्क समस्या (Network Problem) न केवल डिजिटल इंडिया अभियान की राह में बाधा है, बल्कि ग्रामीणों के लिए बुनियादी सुविधा से जुड़ी एक बड़ी चुनौती भी बन चुकी है। ग्रामीण उम्मीद करते हैं कि प्रशासन इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाएगा।
डिजिटल इंडिया अभियान की राह में बाधा
नेटवर्क समस्या से ग्रामीण परेशान
जंगलों में डेरा