Pipeline Repair : भाठागांव चौक के पास राइजिंग मेन पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत जारी…आज शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित


रायपुर, 13 सितम्बर। Pipeline Repair : राजधानी रायपुर के भाठागांव चौक के पास 150 एमएलडी फिल्टरप्लांट की रा वॉटर 1400 एमएम व्यास की एचएस राइजिंग मेन पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत का कार्य आज सुबह से तेजी से प्रगति पर है। नगर निगम जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री नर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी कि सुबह लीकेज पाइप ट्रेस होते ही तत्काल शटडाउन लेकर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
रातभर चला पानी भराव का कार्य
रात में लीकेज पाइप का स्थान चिन्हित नहीं हो पाने के कारण फिल्टरप्लांट को बंद नहीं किया गया। इस दौरान सभी 32 पानी टंकियों में रात्रिकालीन समय में ही जल भराव का कार्य पावर पंपों के माध्यम से पूर्ण कर लिया गया, जिसके चलते 13 सितम्बर की सुबह जलापूर्ति तय समय पर सुचारु रूप से की गई।
शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी
हालांकि, लीकेज मरम्मत कार्य के चलते आज दिनांक 13 सितम्बर की संध्या में 28 पानी टंकियां (150 एमएलडी) एवं 4 टंकियां (80 एमएलडी) 32 पानी टंकियों से होने वाली जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जल कार्य विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
सुबह फिर से नियमित जलापूर्ति
फिल्टरप्लांट के कार्यपालन अभियंता के अनुसार, मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद सभी टंकियों में जल भराव कर लिया जाएगा और 14 सितम्बर की सुबह नियत समय पर नियमित जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
नगर निगम की अपील
नगर पालिक निगम रायपुर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जलापूर्ति में संभावित असुविधा को देखते हुए जल संचय कर लें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
रायपुर के भाठागांव क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज के कारण मरम्मत कार्य जारी है, जिससे आज शाम की जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है, लेकिन निगम की सतर्कता से सुबह की जलापूर्ति सुनिश्चित की गई। कल सुबह से जल आपूर्ति सामान्य रहने की उम्मीद है।