मध्यप्रदेश
Virtual Ceremony: मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से लाभान्वित नव-दम्पतियों को दी बधाई
![Virtual Ceremony: Chief Minister Shivraj Chauhan congratulated the newcomers benefiting from Chief Minister Kanya Vivah Yojana](https://localnewsadda.com/wp-content/uploads/2023/05/TN5-Bhopal300523054135.jpg)
भोपाल, 30 मई। Virtual Ceremony : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विवाह 2 आत्माओं का मिलन और पवित्र बंधन है। इससे 2 परिवार भी आपस में जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नव-दंपतियों को 49 हजार रूपए का चेक दिया जाता है, जिससे वे अपनी जरूरत के अनुसार गृहस्थी का आवश्यक सामान खरीद सकें।
मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा खरगोन और विदिशा जिले के सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के विवाह समारोह में नव-दम्पतियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। खरगोन में 166 और सिरोंज में 199 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।